बाराबंकी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका: गांव दहला, दो की दर्दनाक मौत

बाराबंकी जिले के सराय बरई गांव में गुरुवार दोपहर अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 November 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बस्ती की ज़मीन हिल गई और आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके के बाद चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया। लोगों ने बताया कि दो व्यक्तियों के चीथड़े उड़ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

अवैध फैक्ट्री में बनते थे शादी के पटाखे

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध रूप से चल रही थी। यहां शादी-ब्याह और त्योहारों में इस्तेमाल होने वाले पटाखे तैयार किए जाते थे। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं थे, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया।

Barabanki Suicide: कमरे में गया युवक और फिर… बाराबंकी में मच गया कोहराम

घंटों तक चलती रही आग और धमाके

धमाके के बाद आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद भी कई घंटों तक छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे, जिससे राहत कार्य में दिक्कतें आईं।

प्रशासन ने की जांच शुरू

इलाके में हड़कंप (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीएम और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर घटनास्थल को सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक की तलाश की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस हादसे के बाद मातम पसर गया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 13 November 2025, 5:39 PM IST