निचलौल में भीषण हादसा: काल बनकर आया अज्ञात वाहन, पल भर में उजड़ गया परिवार

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में क्रांति चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां घर लौट रहे दंपती को अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में पति लाल बहादुर वर्मा की मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 December 2025, 1:21 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। क्रांति चौराहे के पास हुए इस भीषण हादसे में एक युवक लाल बहादुर वर्मा की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनकी पत्नी रानी वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना ने स्थानीय लोगों और परिजनों में शोक की लहर पैदा कर दी है।

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता  के अनुसार, निचलौल नगर पंचायत के महाशय वार्ड निवासी लाल बहादुर वर्मा अपनी पत्नी के साथ सिसवा बाजार से रात में घर लौट रहे थे। रात के लगभग समय वे जैसे ही क्रांति चौराहे के पास पहुँचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दंपती काफी दूर तक सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल 

वहीं हादसे की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। परिजन भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लाल बहादुर वर्मा को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत बेहद नाजुक बताई गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में शोक की लहर: ग्राम प्रधान का असामयिक निधन, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ली अंतिम सांस

घर में मचा कोहराम

लाल बहादुर वर्मा की अचानक मौत से उनके परिवार में मातम पसर गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार उनके घर पहुंचकर दुख प्रकट कर रहे हैं। क्षेत्र में भी इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख और आक्रोश देखा जा रहा है

स्थानीय लोगों ने उठाए सड़क सुरक्षा पर सवाल

क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्रांति चौराहा और आसपास का मार्ग हादसों के लिए काफी बदनाम है। तेज रफ्तार, स्ट्रीट लाइटों की कमी और सड़क पर निगरानी की व्यवस्था न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएँ ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

बच्चों की तस्करी का आरोप लगाने पर नौकरी से निकाले गए स्वीपर, कोर्ट ने तुरंत बहाली का दिया आदेश; जानें पूरा मामला

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि वाहन की पहचान की जा सके और आरोपी चालक को जल्द से जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 1:21 PM IST