हिंदी
महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के राजमंदिर खुर्द के ग्राम प्रधान बजरंगी जैसवाल का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में असामयिक निधन हो गया। वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन से ग्रामीणों और प्रधान समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
ग्राम प्रधान बजरंगी जैसवाल का निधन
Maharajganj: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के राजमंदिर खुर्द उर्फ़ बरगदही गांव में उस समय गहरा सन्नाटा पसर गया, जब ग्राम प्रधान बजरंगी जैसवाल के असामयिक निधन की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। बीते कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे बजरंगी जैसवाल का उपचार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां कल देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि ग्राम प्रधान को पिछले कुछ दिनों से लगातार स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य को संभालने में जुटी थी। लेकिन अचानक हालत खराब होने के बाद, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
साधु बनकर रहा कुख्यात डकैत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे; पढ़ें मैनपुरी की पूरी खबर
ग्राम प्रधान के निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, लोग अपने दैनिक कार्य छोड़कर उनके घर की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि बजरंगी जैसवाल न केवल एक जनप्रतिनिधि थे, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति थे जो लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े दिखाई देते थे। उनकी मिलनसारिता और सहनशील व्यक्तित्व ने गांव के हर वर्ग के लोगों के दिल में खास जगह बनाई थी।
आज उनके गांव के पास ही उनके निवास स्थान के निकट अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह से ही अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से लोगों का पहुंचना जारी है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और परिवार को ढांढस बंधा रहा है।
ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों शिवप्रसाद यादव, नूरुलहोदा, आज़ाद अली, तबरेज, अमन शुक्ला, दिनेश पाठक, अखलद, प्रमोद यादव, जितेंद्र चौधरी, अजय यादव, सुजीत, रामनाथ वर्मा, गोल्डी सिंह, रामबेलास और कमलेश आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बजरंगी जैसवाल के निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।