निचलौल-झुलनीपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा: नहर किनार पलटी अनियंत्रित बोलेरो, चार घायल

महराजगंज जिले के निचलौल-झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर किनारे पलट गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर निचलौल सीएचसी पहुँचाया, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

Maharajganj: निचलौल-झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग पर सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर नहर किनारे पलट गयाइस दुर्घटना में वाहन सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैअचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए

तेज रफ्तार-संकरी पटरी बने कारण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो झुलनीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही थीनहर पटरी का एक संकरा मोड़ पार करते समय चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठानियंत्रण छूटते ही बोलेरो सड़क छोड़कर नहर किनारे जाकर पलट गईपलटने की आवाज इतनी तेज थी कि खेतों और आस-पास के घरों से ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता

वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर बोलेरो के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालाकुछ लोगों ने पानी और प्राथमिक मदद उपलब्ध कराई, जबकि अन्य ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दीथोड़ी ही देर में 108 एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई

चनकौली ग्रामसभा में करोड़ों का घोटाला? प्रधान-सचिव पर धन बंदरबांट का आरोप, ग्रामीणों ने मांगी जांच

निचलौल सीएचसी में उपचार जारी

घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गयाडॉक्टरों ने सभी घायलों का परीक्षण कर प्राथमिक उपचार शुरू कियाअस्पताल सूत्रों के अनुसार, चार में से दो घायलों को सिर और कमर पर गंभीर चोटें आई हैंआवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया जा सकता हैस्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और परिवार वालों को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है

Gorakhpur: दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित 7 पर केस

मार्ग पर आए दिन होते हैं हादसे

स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग पर हो रहे लगातार हादसों को गंभीर चिंता का विषय बतायाउनका कहना है कि नहर पटरी का यह मार्ग बेहद संकरा है और दोनों ओर सुरक्षा रेलिंग भी नहीं हैतेज रफ्तार में वाहन आतेजाते हैं और जरा सी चूक बड़ा हादसा बन जाती हैग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण, पैचवर्क और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, लेकिन वर्षों से हालात जस के तस हैं

पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया

हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण कियापुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैप्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और मोड़ के पास सड़क की संकीर्णता ही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही हैफिलहाल सड़क पर आवागमन सामान्य हो गया है, लेकिन हादसे ने स्थानीय प्रशासन और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 December 2025, 6:33 PM IST