चनकौली ग्रामसभा में करोड़ों का घोटाला? प्रधान-सचिव पर धन बंदरबांट का आरोप, ग्रामीणों ने मांगी जांच

विकास खंड सिसवां क्षेत्र की चनकौली ग्रामसभा में सरकारी धन के बड़े घोटाले का आरोप सामने आया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव और सचिव/सहायक विकास अधिकारी पर करोड़ों रुपये की योजनाओं में फर्जी भुगतान और धन गमन का आरोप लगाया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के विकास खंड सिसवां क्षेत्र के चनकौली ग्रामसभा में सरकारी धन के व्यापक दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ हैग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव और ग्राम पंचायत सचिव/सहायक विकास अधिकारी पर करोड़ों रुपये की सरकारी योजनाओं में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया हैयह मामला पूरे क्षेत्र की चर्चा का विषय बन गया है

जमीन पर अधूरे या लापता विकास कार्य

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कई वर्षों से ग्रामसभा में विकास कार्यों को लेकर भारी अनियमितताएं की जा रही हैंआरोपों के अनुसार, नाली निर्माण, खड़ंजा बिछाने, सड़क मरम्मत, शौचालय निर्माण, आवास योजनाएं और पंचायत निधि से जुड़े विकास कार्य, इन सभी में कागजों पर कार्य पूर्ण दिखा दिए गए, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट हैकई स्थानों पर कार्य अधूरे पाए गए, तो कई जगह कार्य हुआ ही नहीं, लेकिन भुगतान फर्जी बिलों के माध्यम से निकाल लिया गया

आरटीआई में भी छिपाई गई जानकारी

ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन दिया और इसके लिए 20,500 रुपये की फीस भी जमा कीइसके बावजूद उन्हें पूरी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गईग्रामीणों का कहना है कि सहायक विकास अधिकारी ने जानबूझकर आधे-अधूरे दस्तावेज दिए ताकि फर्जी भुगतान और धनराशि के गमन का सच सामने न आ सकेग्रामीणों का आरोप है कि “अगर योजनाओं के वास्तविक कार्य और कागजों पर दिखाई गई प्रगति की निष्पक्ष तुलना हो जाए, तो करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा निश्चित है।”

Gorakhpur: दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित 7 पर केस

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग तेज

ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की जांच किसी स्वतंत्र और बाहरी एजेंसी से कराने की मांग की हैउनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर जांच कराने पर सच्चाई दबाई जा सकती हैसाथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट वर्षों से जारी हैग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि आरोपितों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और सरकारी धन की रिकवरी सुनिश्चित की जाए

कार्रवाईहुई तो आंदोलन करेगी जनता

शिकायतकर्ताओं में आर्शन निषाद, राज, हरिपाल निषाद, मुकेश, श्रीराम सेनी, बबलू, बैजू चौहान, प्रहलाद, पवन कुमार, गंगेश, रवि धारिया, पिंटू, अखिलेश निषाद, विभीषण और समक्षान गुप्ता सहित कई लोग शामिल हैंइन ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे

प्यार का दुश्मन बना परिवार: देर तक घर नहीं लौटा युवक, देर रात मिला खून से लथपथ; आखिर क्या है माजरा

क्षेत्र में बढ़ी हलचल

गंभीर आरोपों के बाद चनकौली ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में भी चर्चा तेज हो गई हैलोग यह जानने को उत्सुक हैं कि जिलाधिकारी स्तर पर कब और कैसी कार्रवाई शुरू होती है। अगर प्रशासन निष्पक्ष जांच कराता है, तो यह मामला प्रदेश में पंचायत स्तर के बड़े घोटालों में से एक साबित हो सकता है

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 December 2025, 6:00 PM IST