ज़िंदा होते हुए भी “मृत” घोषित! कानपुर देहात में बुज़ुर्ग महिला की पेंशन रोकी, लापरवाही में ग्राम सचिव निलंबित
कानपुर देहात में प्रशासनिक लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया, जहां एक जीवित बुज़ुर्ग महिला कुंती देवी को सरकारी रिकॉर्ड में “मृत” घोषित कर दिया गया। इस गलत रिपोर्ट के कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी गई। महिला कई महीनों तक साबित करती रहीं कि वे जिंदा हैं।