

देवरिया जिले के भृगुसरी गांव की महिलाओं ने ग्राम प्रधान संजू देवी और पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार पर विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, जबकि जमीन पर कोई विकास नहीं दिख रहा।
Deoria: देवरिया जनपद के गौरी बाजार ब्लॉक अंतर्गत भृगुसरी ग्राम पंचायत में एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने ग्राम प्रधान संजू देवी और पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव में सरकारी योजनाओं की धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई विकास नहीं दिख रहा।
मीरा निषाद सहित कई महिलाओं ने बताया कि मनरेगा, पशुपालन टीन शेड, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास, हर घर जल योजना और पेंशन योजनाओं के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की गई है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान ने पोखरों का आवंटन अपने परिवार को दे दिया है और फर्जी मस्टर रोल बनाकर सरकारी पैसे की बंदरबांट की जा रही है। सफाई व्यवस्था बदहाल है और सुलभ शौचालय भी वर्षों से बंद पड़ा है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है। वहीं, ग्राम प्रधान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि गांव में नियमित बैठकें होती हैं और विकास कार्य जारी हैं। ग्रामीणों ने जांच की मांग की है।