Maharajganj News: इंटर कॉलेज आनन्दनगर में आयकर विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम

कन्या इंटर कॉलेज आनंदनगर में आयकर विभाग द्वारा देश के निर्माण में आयकर की भूमिका एवं उसके महत्व को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 December 2025, 8:17 PM IST
google-preferred

Maharajganj: राजकीय कन्या इंटर कॉलेज आनंदनगर में आयकर विभाग द्वारा देश के निर्माण में आयकर की भूमिका एवं उसके महत्व को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं को भी आयकर से जुड़ी बुनियादी जानकारी देना तथा उनमें राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करना रहा।कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयकर अधिकारी आनंद गुप्ता ने कहा कि आयकर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

आयकर के माध्यम से सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति, सुरक्षा और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने के लिए संसाधन प्राप्त होते हैं। उन्होंने छात्राओं को सरल शब्दों में आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया, उसके लाभ तथा समय पर रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से आयकर रिटर्न भरने से भविष्य में ऋण, छात्रवृत्ति, पासपोर्ट एवं अन्य सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने में आसानी होती है।इस अवसर पर आयकर निरीक्षक राकेश कुमार कुशवाहा ने भी छात्राओं को आयकर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपनी आय के अनुसार कर का भुगतान करे।

Maharajganj के DM संतोष कुमार शर्मा ने लगाई ग्राम चौपाल, सैकड़ों मरीजों का किया गया उपचार

अधिवक्ता धीरज कुमार श्रीवास्तव ने आयकर से जुड़े कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कर अनुपालन को देशहित में आवश्यक बताया।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं की वैचारिक एवं मानसिक नींव को मजबूत करते हैं। इससे उनमें न केवल आर्थिक समझ विकसित होती है, बल्कि देशप्रेम और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Maharajganj News: पुलिस ने सैकड़ों मुकदमों से बरामद शराब को किया नष्ट, इस उद्देश्य से हुई कार्रवाई

कार्यक्रम में स्टेनोग्राफर रवि गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक अनिल शुक्ला, दिलीप यादव, शैलेश यादव, शिव वर्मा, अतुल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 December 2025, 8:17 PM IST