Maharajganj के DM संतोष कुमार शर्मा ने लगाई ग्राम चौपाल, सैकड़ों मरीजों का किया गया उपचार

पनियरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजौड़ा पंजूम स्थित व्यायामशाला परिसर में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। चौपाल का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

Maharajganj: पनियरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजौड़ा पंजूम स्थित व्यायामशाला परिसर में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। चौपाल का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करना और व्यवहारिक समाधान निकालना है।

154 मरीजों का किया गया उपचार 

ग्राम चौपाल में चिकित्सा विभाग, पशुपालन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। चिकित्सकों की टीम ने सामान्य रोगों की जांच कर दवा वितरण किया, जिसमें कुल 154 मरीजों का उपचार किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवा भी की गई। इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 21 पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

Maharajganj Smuggling: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करों का नेटवर्क सक्रिय, नौतनवा पुलिस ने 60 बोरी यूरिया के साथ एक गिरफ्तार

संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश 

जिलाधिकारी ने मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर देते हुए बताया कि एसआईआर फार्म भरकर जमा किए जा चुके हैं। अब मतदाता सूची का पठन कार्य कराया जाएगा, ताकि मृतक एवं गांव में निवास न करने वाले व्यक्तियों के नाम हटाए जा सकें। जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जंगली पशुओं से फसल नुकसान, सड़क, विद्युत और वृद्धा पेंशन से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

562 लाभार्थियों को मिल रहा लाभ 

फार्मर रजिस्ट्री में नाम गलत होने से आ रही समस्याओं पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से गलत नामों का सुधार कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विकास योजना के अंतर्गत गांव में सर्वे कराया गया है और पारदर्शिता के आधार पर पात्र व्यक्तियों का चयन कर लाभ दिया जाएगा। ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय 556, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास 55, वृद्धा पेंशन 198, निराश्रित पेंशन 33, दिव्यांग पेंशन 15, अंत्योदय 177, पात्र गृहस्थी कार्ड 1853 तथा किसान सम्मान निधि के 562 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है।

Maharajganj News: पुलिस ने सैकड़ों मुकदमों से बरामद शराब को किया नष्ट, इस उद्देश्य से हुई कार्रवाई

बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद 

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने एक करोड़ रुपये से निर्मित अन्नपूर्णा लघु उद्योग स्वयं सहायता केंद्र का निरीक्षण किया, जहां आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दरीया पैकिंग का कार्य किया जाता है। ग्राम पंचायत में 100 सहायता समूहों में से 20 स्वयं सहायता समूह अन्नपूर्णा योजना के तहत कार्यरत हैं। अंत में बाबा मंगल अमृत सरोवर के तट पर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा पौधरोपण किया गया। चौपाल में डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, चिकित्सा प्रभारी सहित अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 December 2025, 8:08 PM IST