

बटईडीहा गांव में खाद तस्करी की शिकायत के शक में गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने कमरुद्दीन के घर पर चढ़कर हंगामा किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में बवाल
Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा गांव में खाद तस्करी की शिकायत के शक में गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने कमरुद्दीन के घर पर चढ़कर हंगामा किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में तस्करी का आरोप
पीड़ित कमरुद्दीन ने तहरीर में गांव के समसेर, शाहरुख खान, अरबाज, नियाज़ अली, असफाक, इस्लाम, सलीम और अन्य पर खाद तस्करी का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, ये लोग पिकअप वाहन से प्रतिदिन खाद की तस्करी कर नेपाल भेजते हैं। गुरुवार को तस्करी के दौरान एसएसबी जवानों ने इनका पीछा किया, लेकिन वे पकड़े नहीं गए। इससे नाराज होकर दर्जनों लोग कमरुद्दीन के घर पहुंचे और शक के आधार पर विवाद शुरू कर दिया।
महराजगंज में तस्करी की सूचना पर गांव में बरपा बवाल#Maharajganj #Clash @maharajganjpol pic.twitter.com/yH7sj04HEI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 22, 2025
घर पर चढ़कर विवाद और धमकी
आरोप है कि गुस्साए लोगों ने कमरुद्दीन के घर पर चढ़कर हंगामा किया और जान-माल की धमकी दी। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कर अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। वायरल वीडियो में भीड़ के हंगामे की तस्वीरें साफ दिख रही हैं, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। नौ लोगों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें तीन का चालान किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं।
इस घटना के बाद बटईडीहा गांव का माहौल गर्म है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग की है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।