Maharajganj News: सिसवा-घुघली मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 May 2025, 11:45 AM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ा दी और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अजीत पटेल (25 वर्ष) पुत्र नरदेन्वर, कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसहन गांव के निवासी था। बताया जा रहा है कि वो, मंगलवार शाम सिसवा से घुघली की ओर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। जैसे ही वे हरपुर पकड़ी के पास पहुंचे, उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजीत को तुरंत सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सब-इंस्पेक्टर कृष्णपाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन और रात के समय उचित रोशनी की कमी अक्सर हादसों का कारण बनती है। इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं और अवैध पार्किंग पर सख्ती की जाए।

परिवार में छाया मातम

अजीत की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। इस घटना ने न केवल उनके परिजनों को गहरा सदमा दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और परिवारजन प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 

Published :