

महराजगंज के बड़डार गांव में पिछले दस वर्षों से नाली न बनने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है, जिससे बदबू, मच्छरों का आतंक और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
ग्रामीणों ने बताई समस्या
Maharajganj: महराजगंज जिले के धानी ब्लॉक की ग्राम सभा बड़डार में दशकों से नाली न बनने से ग्रामीण जन जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। पिछले दस सालों से गांव में बारिश का पानी और घरेलू गंदा पानी सड़कों पर खुला पड़ा रहता है, जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। नाली के अभाव में गंदगी का अंबार लगने से बदबू फैल रही है और मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी को नालियों में बहाने के बजाय वे मजबूर होकर अपने-अपने घरों के बाहर गड्ढे खोदकर उसमें पानी जमा करने लगे हैं। इन गड्ढों से निकलने वाली बदबू पूरे इलाके में फैल रही है, जिससे आसपास के बच्चे और बुजुर्ग खासकर बीमार हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान के पास शिकायत लेकर गए, लेकिन वहां से निराशा ही हाथ लगी।
महराजगंज के बड़डार गांव में 10 साल से नहीं बनी नाली, फैला संक्रमण और प्रदूषण...देखें रिपोर्ट#Maharajganj #uttarpradesh #pollution #Latest #news pic.twitter.com/firkaz3yHy
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 13, 2025
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण समस्या जटिल होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने प्रधान को वोट नहीं दिया तो उन्होंने जवाब दिया कि "तुम लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए नाली नहीं बनेगी।" इस कथित रवैये से स्थानीय प्रशासन के प्रति भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
UP Crime: सोनभद्र में प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, शराब के नशे में पति की कुल्हाड़ी से हत्या
ग्रामीणो ने कहा, "हमने बार-बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नाली नहीं बनने से गांव का वातावरण दूषित हो गया है। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, हम पर मच्छर और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।" स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रशासन को भी इस गंभीर स्थिति से अवगत कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के खुले गंदे पानी से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है और गांव में जागरूकता अभियान की जरूरत है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि वह अपनी जिंदगी सामान्य रूप से जी सकें। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। साथ ही कहा गया कि यदि किसी प्रकार की दुर्घटना या बीमारी फैलती है, तो उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी होंगे। महराजगंज प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ग्रामीणों की यह मांग जल्द पूरी करने की उम्मीद जताई जा रही है।
गोरखपुर में प्रेमी कर रहा था प्रताड़ित; प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, हुआ ये एक्शन