महराजगंज में आधी रात हंगामा: जिला अस्पताल गेट पर टला बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग

महराजगंज जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास बीती आधी रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक सड़क से अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग तोड़ते हुए अस्पताल की ओर घुस गया। हादसे में किसी के घायल न होने से राहत रही। ड्राइवर ने बताया कि ट्रेलर खाली था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 November 2025, 9:30 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज में बीती आधी रात जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी हाइवे की मजबूत रेलिंग तोड़ते हुए सीधे अस्पताल की ओर जा घुसा। रात का समय होने और सड़क पर भीड़भाड़ कम रहने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे इलाके में राहत की सांस ली गई।

रेलिंग तोड़ते हुए अंदर घुसा ट्रेलर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि अचानक मोड़ पर आते ही वाहन काबू से बाहर हो गया। देखते-ही-देखते ट्रेलर हाइवे की लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुआ अस्पताल के गेट के करीब पहुंच गयारेलिंग इतनी बुरी तरह टूटी कि उसका मलबा सड़क पर बिखर गया और कुछ हिस्सा अस्पताल की ओर जा गिरा

कोई जनहानि की सूचना नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय अस्पताल के मुख्य गेट के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि होने से बचाव हो गया। अगर दिन का समय होता या अस्पताल की ओर लोगों की आवाजाही रहती, तो स्थिति कहीं ज्यादा गंभीर हो सकती थी। दुर्घटना के बाद कुछ ही मिनट में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और ट्रेलर में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला।

इलाज या विनाश? झोलाछाप डॉक्टर की गलती से उजड़ गया परिवार, पढ़ें मैनपुरी का सनसनीखेज मामला

ट्रेलर चालक ने बताया कि वाहन पूरी तरह खाली था और अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर किनारे की ओर मुड़ गई। चालक ने बताया कि उसने ट्रेलर को रोकने की कोशिश की, लेकिन मशीनरी फेल होने के कारण वाहन को संभाल पाना संभव नहीं हुआ। ड्राइवर स्वयं हादसे में बाल-बाल बच गया और उसे मामूली खरोंचे आईं।

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने हाईवे पर पड़े रेलिंग के मलबे को हटवाया और ट्रेलर को किनारे लगवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक धीमा हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द सामान्य कर दी गई।

गोरखपुर: गिरधरगंज में डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च, जाम और अव्यवस्था पर अधिकारियों पर बरसे

ट्रेलर की कराई जाएगी जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रेलर का परीक्षण कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि स्टेयरिंग फेल होने का कारण तकनीकी खराबी थी या किसी अन्य वजह से वाहन असंतुलित हुआ। साथ ही, हाइवे सुरक्षा टीम को भी रेलिंग की क्षति का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 November 2025, 9:30 AM IST