हिंदी
बुलंदशहर के डरोरा गांव में बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। वारदात CCTV में कैद हुई और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
बाल कटवाने को लेकर बवाल
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हेयर सैलून पर बाल कटवाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई की, जिसकी भयावह तस्वीरें पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गईं। यह घटना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव डरोरा की है, जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना दिया है।
मामला तब शुरू हुआ जब पड़ोसी गांव का एक युवक गांव डरोरा स्थित एक हेयर सैलून में बाल कटवाने पहुंचा। दुकान पर मौजूद हेयर ड्रेसर और युवक के बीच बाल कटवाने की बारी को लेकर कहासुनी हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक और सैलून संचालक के बीच हुआ यह छोटा विवाद जल्द ही बढ़ गया और दुकान पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया।
बुलंदशहर में बर्बरता: सैलून पर युवक की पिटाई CCTV में कैद, FIR के बाद भी आरोपी फरार, ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष@Uppolice @bulandshahrpol #CCTVfootage #Bulandshahr pic.twitter.com/AtCt8PH7sJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 16, 2025
वारदात सैलून के पास लगे CCTV कैमरे में साफ दिखाई दे रही है, जिसमें युवक पर लगातार हमला किया जा रहा है। विडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कई लोग मिलकर युवक पर लाठियों से वार करते हैं और युवक खुद को बचाने की कोशिश करता है।
कलयुगी मां बनी कुमाता: मां ने नवजात को कचरे में फेंका, फिर केस में हुई बुलंदशहर के गब्बर की एंट्री
पीड़ित युवक ने मारपीट की पूरी घटना की शिकायत अनूपशहर कोतवाली पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
इस घटना के बाद गांव डरोरा और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की वारदातें खुलेआम होना चिंता का विषय है। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।