Maharajganj News: फरेंदा में शिक्षक दिवस पर दिखा अद्भुत नज़ारा, हर किसी की आंखें रह गईं नम

नगर पंचायत आनंदनगर स्थित चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 5 September 2025, 2:11 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर स्थित चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाया।

डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने उनके शिक्षकीय जीवन और विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, दार्शनिक और विचारक थे। वे जीवनपर्यंत शिक्षा को सर्वोपरि मानते रहे और राष्ट्रपति बनने के बाद भी स्वयं को एक शिक्षक ही मानते थे।

शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की धुरी

प्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की असली धुरी होते हैं। वे बच्चों को केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि उन्हें संस्कार, चरित्र और जीवन मूल्य सिखाते हैं। उनके अनुसार आज की युवा पीढ़ी के लिए डॉ. राधाकृष्णन जैसे व्यक्तित्व एक प्रेरणास्त्रोत हैं।

महराजगंज में DM और SP ने किया फ्लैग मार्च, त्योहारों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

कर्तव्यों की याद दिलाता है शिक्षक दिवस

विद्यालय के प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि एक आत्ममंथन का अवसर भी है। यह दिन शिक्षकों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाता है और विद्यार्थियों को यह समझाता है कि उनके जीवन में गुरु का क्या महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।

शिक्षकों का सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मंच संचालन किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षक दिवस की महत्ता को उजागर किया। नृत्य, गीत और कविताओं ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।

महराजगंज: फंदे से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम

उत्साह और सम्मान से गूंजा विद्यालय परिसर

समारोह के अंत में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और शुभकामनाएँ देकर सम्मान प्रकट किया। तालियों की गड़गड़ाहट और "गुरुजी अमर रहें" जैसे नारों से विद्यालय प्रांगण देर तक गूंजता रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश सहानी, उप प्रधानाचार्य हर बहादुर, पुरुषोत्तम पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र, अजय मौर्या, नीरज कुमार, पुनिता मिश्र, शिल्पा सिंह, सबा अफजल लारी समेत समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस का यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा और गौरव का क्षण बन गया।

Location :