

आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए महराजगंज प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने परतावल बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को कानून व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च
Maharajganj: आगामी पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बुधवार की शाम परतावल बाजार में फ्लैग मार्च किया। गोरखपुर–महराजगंज मार्ग से गुज़रे इस मार्च ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा जगाया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लगातार भ्रमणशील रहकर संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नज़र रखें। उन्होंने एसडीएम व सीओ को आदेश दिया कि पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूसों के लिए निर्धारित मार्गों पर अतिरिक्त चौकसी रखी जाए तथा किसी भी शरारती तत्व के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने दोनों समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सतत संवाद बनाए रखने पर भी ज़ोर दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को सतत गश्त और भ्रमण करते रहना चाहिए ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें।
फ्लैग मार्च के दौरान उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर जयप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।