दशहरा मेला और जुमे की नमाज को लेकर परतावल बाजार में जिलाधिकारी और एसपी का फ्लैग मार्च, सुरक्षा पुख्ता
जिले के परतावल बाजार में दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन और जुमे की नमाज के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी भी बढ़ाई गई है।