दशहरा मेला और जुमे की नमाज को लेकर परतावल बाजार में जिलाधिकारी और एसपी का फ्लैग मार्च, सुरक्षा पुख्ता

जिले के परतावल बाजार में दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन और जुमे की नमाज के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी भी बढ़ाई गई है।

महराजगंज: जिले में त्योहारों के मद्देनज़र प्रशासन और पुलिस लगातार सक्रिय है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज 03 अक्टूबर को परतावल बाजार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में एक प्रभावी फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। यह फ्लैग मार्च आगामी दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए कराया गया, ताकि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।

बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल

फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी श्यामदेउरवा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। मार्च के दौरान परतावल बाजार, प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों को कवर किया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि सुरक्षा व्यवस्था को किसी भी हाल में ढीला नहीं पड़ने दिया जाएगा।

UP Crime: रायबरेली में मरने से पहले मृतक युवक का भीड़ ने किया ये हाल, मचा हड़कंप

धार्मिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर

सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। प्रशासन ने संभावित भीड़भाड़ और संवेदनशील हालात को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की है।

भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील

फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी व एसपी ने स्थानीय व्यापारियों, धर्मगुरुओं और आम नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में हर त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

एसपी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि पुलिस की निगाह हर गतिविधि पर है और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि पुलिस-प्रशासन हर वक्त जनता के साथ खड़ा है और किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

Gorakhpur: दशहरा मेले में बिछड़ा मासूम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, जानें ताज़ा अपडेट

संवाद बनाकर माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के निर्देश

मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए कि दशहरा मेले, मूर्ति विसर्जन और जुमे की नमाज के दौरान कहीं भी कोई अव्यवस्था न होने पाए। साथ ही पुलिस बल को सतर्क रहने और लोगों से संवेदनशील मुद्दों पर संवाद बनाकर माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के निर्देश दिए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 3 October 2025, 3:31 PM IST