

कई बार शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही दर-दर भटक रहे पीड़ित, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
विरोध करते पीड़ित लोग
महराजगंज: जनपद के नौतनवां से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक दबंग व्यक्ति करीब एक दर्जन लोगों के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दबंग व्यक्ति के आगे पीड़ितों की एक नहीं चल रही जिसके कारण सभी कार्यवाही की आस लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। वहीं कई बार इसकी शिकायतों के बाद भी राजस्व विभाग मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। ऐसे में जीरो टाॅलरेंस की व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।
पैमाइश करने से क्यों कतरा रहा राजस्व टीम
नौतनवां तहसील क्षेत्र के एक व्यक्ति पर एक दर्जन लोगों का जमीन हड़पने का आरोप है। मामले में पीड़ितों ने कई बार राजस्व विभाग को शिकायती पत्र देकर पैमाइश करवाने की मांग की लेकिन राजस्व विभाग जमीन पैमाइश करने से कतरा रही है। पीड़ित अभिषेक जायसवाल व शालिनी पाण्डेय समेत अन्य लोगों ने बताया कि नौतनवां के नवीन मंडी के पास स्थित जमीन बतौर नाम से राजस्व खतौनी में दर्ज है लेकिन स्थानीय एक व्यक्ति वर्षों से उक्त जमीन पर कब्जा जमाए बैठा है। शालिनी पाण्डेय ने बताया कि अब वह अपने जमीन पर मकान बनवाना चाहती हैं लेकिन दबंग व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य में रूकावट डाला जा रहा है।
आदेश के बाद भी राजस्व टीम नहीं कर रही पैमाइश
नौतनवां के नवीन मंडी के पास शालिनी पाण्डेय का लगभग 12.5 डिसमिल जमीन अभिलेख में दर्ज होने के बाद भी निर्माण कार्य में रूकावट हो रहा है। पीड़िता के शिकायत पर कागजातों की जांच की गई तथा सम्बंधित को इसके पैमाइश के निर्देश दिए गए। लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी पीड़ित पैमाइश व कब्जा की आस लिए दर-दर भटक रही है। इसके अलावा उक्त दबंग व्यक्ति से दर्जनों लोग परेशान हैं तथा राजस्व विभाग से जमीन हड़पने की शिकायत किए लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण किसी पीड़ित व्यक्तियों के पैमाइश नहीं हुई। आखिर राजस्व विभाग उक्त अवैध कब्जाधारी के विरुद्ध कार्यवाही से क्यों कतरा रही है यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जमीनों पर कब्जे का यह मामला प्रशासन, पुलिस समेत सरकार के तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा हैं।