सड़क सुरक्षा पर Maharajganj DM सख्त, दिए ब्लैक स्पॉट्स और यातायात नियमों पर कड़े निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने अधिकारियों को साइनेज लगाने, ब्लैक स्पॉट खत्म करने, गाड़ियों की फिटनेस जांच और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 August 2025, 7:26 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शनिवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों के किनारे संकेतक बोर्ड (साइनेज) अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। जिला मुख्यालय के आसपास प्रमुख कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को दर्शाने वाले साइनेज भी लगवाने को कहा गया। साथ ही रात के समय दुर्घटनाओं से बचाव के लिए खंभों और पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने वर्ष 2025 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को समाप्त करने के लिए तात्कालिक व दीर्घकालिक कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। जिन स्थानों पर तीन या अधिक मौतें हुई हैं, वहां पुलिस, एआरटीओ और कार्यदायी संस्था की संयुक्त टीम जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

निर्माणाधीन सड़कों पर बैरियर/बैरिकेडिंग लगाने और किनारे की झाड़ियों की कटाई कराने को कहा गया। साथ ही निजी अस्पतालों को दुर्घटना पीड़ितों के लिए अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विद्यालयों में सड़क सुरक्षा क्लब की नियमित बैठक कराने पर जोर देते हुए डीएम ने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि हादसों में प्रायः वही शिकार होते हैं।

एआरटीओ को निर्देश दिया गया कि वाहनों की फिटनेस जांच गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो और मानक से नीचे पाए जाने पर वाहनों को सीज किया जाए। पुलिस व परिवहन विभाग को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए।

डीएम ने व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया और कहा कि कॉलेजों और विद्यालयों में इसे विशेष अभियान के रूप में चलाया जाए। उन्होंने कहा– “सड़क हादसे एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करते हैं, इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी है।”

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, ARTO सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Location :