Maharajganj Crime: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हाइवे पर मिला शव

जिले में वैवाहिक रिश्तों को कलंकित करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पत्नी और उसके प्रेमी पर पति की हत्या का आरोप लगा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना निचलौल- ठूठीबारी मार्ग पर स्थित महाविद्यालय के पास से जुड़ी है, जहां युवक का शव सड़क किनारे बरामद हुआ। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Maharajganj: महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। राजाबारी निवासी केशव राज रौनियार पुत्र स्व. लखीचन्द रौनियार ने अपनी बहू और उसके प्रेमी पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा नागेश्वर रौनियार (26 वर्ष) दिनांक 12 सितंबर 2025 को शाम करीब चार बजे अपनी मोटरसाइकिल (UP 56 BA 6435, प्लेटिना) से घर से निकला था। अगले दिन 13 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि उसका शव निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर गैस गोदाम दमकी स्थित महाविद्यालय के पास पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त की। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि नागेश्वर की हत्या उसकी पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी ने मिलकर की है और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठूठीबारी और निचलौल पुलिस की टीम संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इस मामले में निचलौल थानेदार कमलेश वर्मा ने बताया कि आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

Location :