Maharajganj,: फरेंदा में दो दिन पूर्व छिनैती मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 दबोचे

महराजगंज के फरेंदा में पुलिस अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने रविवार को छिनैती मामले का खुलाशा किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 September 2025, 3:08 AM IST
google-preferred

Farenda (Maharajganj,): फरेंदा कस्बे में शनिवार दोपहर हुई छिनैती की वारदात का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को बनकटी रास्ते के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों के हौसले पर अंकुश लगा है।

दिनदहाड़े महिला बनी शिकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे गनेशपुर निवासी महिला चित्रलेखा कस्बे से बाजार करके पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान कस्बे के बृजमनगंज मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और महिला को रोककर उसका मोबाइल फोन तथा 1200 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए।

फरेंदा में तीन गिरफ्तार

अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। महिला ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना फरेंदा पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपियों की तलाश में चौकी प्रभारी गंगा राम यादव की नेतृत्व में टीम गठित की गई।रविवार के दिन  पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बनकटी क्षेत्र में देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने हरदी डाली पेट्रोल पंप–बनकटी मार्ग पर घेराबंदी कर तीनों युवकों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जालंधर यादव,निवासी हरमंदिल कला, मदरहवा,शिवम प्रजापति, निवासी बड़हरा विश्वभंरपुर,विक्रम प्रजापति,निवासी बड़हरा विश्वभंरपुर, कोल्हुई के रूप में हुई है।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 1अदद मोबाइल फोन,1अदद मोटरसाइकिल (UP56AS 8684),₹900 नकद बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई और आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में भेज दिया गया।

गणपति बप्पा मोरया! फरेंदा और बृजमनगंज में गूंजे जयकारे, नगर में छाया उत्सव का रंग

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 गंगाराम यादव,उ0नि0 सोमनाथ पटेल, हे0का0 इन्द्रप्रकाश सिंह, का0 अनिल यादव,का0 आज्ञाराम यादव,का0 अमन सिंह,का0 नवीन यादव, का0 उज्जवल दीक्षित शामिल रहे।

स्थानीय लोगों में संतोष

इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। कस्बे के व्यापारियों और महिलाओं ने कहा कि यदि पुलिस इसी तरह सक्रिय रहे तो अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएंगे।

Maharajganj: फरेंदा पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

चौकी प्रभारी गंगा राम यादव ने बताया कि फरेंदा कस्बा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 September 2025, 3:08 AM IST