स्वच्छता पर महराजगंज प्रशासन का एक्शन मोड, लापरवाही पर प्रधान और सचिव पर होगी कार्रवाई

महराजगंज जिला स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 July 2025, 11:52 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जिला स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुसार सुनिश्चित की जाए और जहां खामियां मिले, वहां ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की समीक्षा से हुई। जिलाधिकारी ने बीडीओ और एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि स्वच्छता कार्यों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए।

प्लास्टिक और फीकल स्लज प्रबंधन को मिली रफ्तार

ग्राम पंचायत पतरेगवां में संचालित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने इसे तीन विकास खंडों के प्लास्टिक कचरे को प्रोसेस करने के लिए सक्रिय करने के निर्देश दिए। साथ ही नेपाल सीमा के पास ठूठीबारी में नई यूनिट स्थापित करने को हरी झंडी दी। यह यूनिट नेपाल बॉर्डर के आसपास के क्षेत्रों में प्लास्टिक अपशिष्ट नियंत्रण के लिए बेहद अहम होगी।

फीकल स्लज मैनेजमेंट को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विकास खंड स्तर पर डीस्लजर का चयन किया जाए और हॉर्टिकल्चर, बागवानी या फार्म हाउस की सरकारी भूमि को चिन्हित कर वहां स्लज का उचित निस्तारण किया जाए।

सड़क किनारे की सफाई और स्कूलों की स्वच्छता पर विशेष फोकस

जिलाधिकारी ने प्रमुख सड़कों व तहसीलों को जोड़ने वाले मार्गों के दोनों ओर की पटरियों की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता और शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा

15वें और 5वें वित्त आयोग की प्रगति की समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन वाले विकास खंडों को दो दिनों में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। अंत्येष्टि स्थलों सहित अन्य निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर बल दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीआरडीए परियोजना निदेशक, डीपीआरओ, समाज कल्याण अधिकारी, सूचना अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 July 2025, 11:52 PM IST

Advertisement
Advertisement