

यूपी एसटीएफ प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए वांछित बदमाशों की नशे ढीली कर रही हैं और अपराध पर लगाम लगा रही है।
नोएडा में वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: पुलिस जरायम की दुनिया से अपराधियों का एक-एक कर सफाया कर रही है। पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। इस कड़ी में एसटीएफ ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक पशु तस्कर को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोनू शेख उर्फ वाहिद रजा पुत्र सगीर आलम, ग्राम लाला गुस्वलिया, पोस्ट मुरवलिया, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तादी एटीएस बिल्डिंग नोएडा, थाना सेक्टर-126 नोएडा, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से बुधवार शाम को की।
जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स को विगत काफी दिनों से वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
मुखबिर से पुलिस को पता चला कि यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मोनू शेख उर्फ वाहिद रजा सेक्टर नं0-132 एटीएस बिल्डिंग थाना सेक्टर-126, नोएडा उ०प्र० में मौजूद है। इस सूचना को पुख्ता करने के बाद एसटीएफ ने तत्काल प्रतिक्रिया दिखाई और मुखबिर निशादेही पर अभियुक्त को नोएडा उ०प्र० से गिरफ्तार कर लिया।
3 जनवरी 2022 की रात्रि करीब 12.30 बजे पीआरवी-0331 गाड़ी संख्या यू०पी०-32-डीजी-0331 में चेकिंग के दौरान एक पिकप की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो अचानक उक्त पिकप गाड़ी संख्या बीआर-05-जीबी-1380 से मोनू सेख उर्फ वाहिद रजा सहित तीन-चार की संख्या में व्यक्ति उत्तरे और जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए अन्धा धुंध फायरिंग करने लगे।
इस दौरान पीआरवी कर्मी अपनी जान बचाते हुए गाड़ी से दूर हट गये। उक्त लोगों ने पीआरवी की गाड़ी के अन्दर घुसकर गाड़ी में रखा मोबाइल और करीब 500-600 रुपये नगद कार के डैशबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए पिकअप लेकर भाग गये।
उक्त लूटपाट मामले में थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर पर मु०अ०सं० 04/2022 धारा 307, 392, 504, 506, 427, 353, 120बी, 395, 412 भा० द०वि० व 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें मोनू शेख उर्फ बाहिद रजा के विरूद्ध रू० 50,000/- का पुरस्कार घोषित हुआ था। एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा उसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
जमानत के बाद अभियुक्त मोनू शेख उर्फ वाहिद रजा के विरूद्ध थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर में गैंगेस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ जिसमें यह वांछित चल रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि वह जामियां नगर वाटला हाउस दिल्ली में छिपा था। वह वहां से नोएडा की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में नौकरी कर रहा था।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आरोपी के खिलाफ जनपद कुशीनगर और गोरखपुर में कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।