बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ीं; आकाशीय बिजली गिरने से दो ट्रांसफार्मर फुके, सप्लाई ठप

रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से नगर के जटवारा और ट्रांसपोर्ट चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर फेल हो गए, जिससे आसपास के मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग ने जटवारा का ट्रांसफार्मर ठीक किया, जबकि ट्रांसपोर्ट चौराहे का ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 September 2025, 3:33 PM IST
google-preferred

Farrukhabad: रविवार की मूसलधार बारिश में आकाशीय बिजली गिरने के बाद नगर के दो प्रमुख ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गए, जिससे जटवारा और ट्रांसपोर्ट चौराहे समेत आसपास के मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। इस दुर्घटना से न केवल घरों में पानी की किल्लत पैदा हुई, बल्कि लोग हैडपंप का सहारा लेने पर मजबूर हो गए। हालांकि, बिजली विभाग ने जटवारा का ट्रांसफार्मर ठीक कर दिया, लेकिन ट्रांसपोर्ट चौराहे का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है और उसे बदलने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

क्यों हुआ ऐसा ?

रविवार को शहर में हुई मूसलधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने नगर के प्रमुख ट्रांसपार्मर को अपना निशाना बनाया। जटवारा में स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर और ट्रांसपोर्ट चौराहे पर स्थित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इन ट्रांसफार्मरों से जुड़े मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए।

फर्रुखाबाद में सुलझा झंडा विवाद; दोनों पक्षों ने इस बात का लिया सकंल्प

बिजली विभाग की सक्रियता और समस्या का समाधान

बिजली विभाग ने घटना की सूचना मिलते ही जल्दी से टीम भेजकर जटवारा का ट्रांसफार्मर ठीक कर दिया, जिससे बिजली आपूर्ति को जल्द बहाल किया जा सका। हालांकि, ट्रांसपोर्ट चौराहे का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका है और उसे बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ घंटों में बिजली के बिना रहने के कारण आसपास के मोहल्लों में पानी की भारी कमी भी हो गई। लोग हैडपंप का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए। यह स्थिति लोगों के लिए असहनीय हो गई है और उन्हें दिनचर्या में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फर्रुखाबाद में खाकी पर लगा गुंडई का आरोप; भाजपा नेता से मारपीट, चौकी पर दिया धरना

क्या है अब आगे का प्लान?

बिजली विभाग के जेई जावेद अहमद खा ने बताया कि जल्द ही ट्रांसपोर्ट चौराहे के क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदलने का काम शुरू किया जाएगा। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा और मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। विभाग की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि आपातकालीन स्थिति में सेवा में आने में देरी के लिए स्थानीय निवासियों से माफी मांगी गई है।

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 3 September 2025, 3:33 PM IST