

फतेहपुर जिले में बढ़ती चोरी पर लगाम लगाने वाले लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष जान से मारने की धमकी मिल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लघु भारती संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप
फतेहपुर: जिले के मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने वाले लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसे लेकर बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सतेंद्र सिंह को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
उन्होंने बताया कि सतेंद्र सिंह के सक्रिय प्रयासों और पुलिस-प्रशासन के सहयोग से मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगा है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखकर बदमाशों को उद्योगों के आसपास से खदेड़ा है, जिससे साहिबापुर गांव के अपराधी तत्व बौखलाए हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह भी बताया कि शनिवार की रात साहिबापुर गांव में एक गुप्त बैठक कर सतेंद्र सिंह की हत्या की साजिश रची गई है। बदमाश अब उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं क्योंकि उनकी सक्रियता से उन्हें अवैध गतिविधियों को अंजाम देने का अवसर नहीं मिल रहा।
लघु उद्योग भारती ने स्पष्ट किया है कि यदि जिलाध्यक्ष को नुकसान पहुंचता है तो जिले में औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। इससे न केवल युवाओं का रोजगार और महिलाओं का स्वावलंबन प्रभावित होगा, बल्कि उद्यमियों का प्रशासन पर से भरोसा भी खत्म हो जाएगा। औद्योगिक शांति बनाए रखने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए सतेंद्र सिंह को सुरक्षा दिया जाना जरूरी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी से आग्रह किया गया कि अपराधियों के खिलाफ तत्काल जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाए और जिलाध्यक्ष को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह निडर होकर जिले की औद्योगिक प्रगति में अपना योगदान जारी रख सकें।
लघु उद्योग भारती के इस ज्ञापन पर जिले के उद्यमियों और व्यापारियों ने भी समर्थन जताया है और प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद जताई है।