Lalitpur news: ललितपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा फार्मा हब बनेगा; फार्मास्यूटिकल फार्मा पार्क के लिए भूखंड योजना शुरु

 उत्तर प्रदेश के ललितपुर में फार्मास्यूटिकल फार्मा पार्क के लिए भूखंड योजना शुरु करने का प्लान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में राज्या औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बल्क ड्रग और फार्मास्यूटिकल फार्मा पार्क की स्थापमना के लिए एक नई भूखंड योजना शुरि करने का फैसला लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के फार्मा सेक्टर को मजबूत बनाना और ललितपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा फार्मा हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना है।

औद्योगिक भूखंड आवंटन पर आकर्षक योजना

इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक भूखंडो की आवंटन दर 1914 रूपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। इसके साथ ही यदि किसी कि ईकाई द्वारा एकमुश्त भुगतान किया जाय है, तो कुल राशि पर सगभर 2 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। इस ऑफर का मकसद अधिक से अधिक औद्योगिक समूहों को आकर्षित करना है ताकि प्रदेश में फार्मा उद्योग का विस्तार तेजी से हो सके। सूपीयीडा इस योजना के माध्यम से ललितपुर को प्रदेश का प्रमुख फार्मा हब बनाने की योजना पर काम कर रहा है।

बेहतर कनेक्टिविटी से मिलेगी सुविधाएं

ललितपुर का संपर्क सड़क,रेल और हवाई मार्ग से मजबूत किया गया है। यह शहर एमडीआर 35वी से जुड़ा हुआ है और राश्ट्रीय राजमार्ग 44 तथा 539 इसके निकट है। रेल मार्ग के माध्यम से टीकमगढ़ रेलवे स्टेश्न और ललितपुर रेलवे जंक्शन से देश के विभिन्न हिस्सों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से ललितपुर सो 125 किलोमीटर दूर खजूराहो और 385 किलोमीटर दूर लखनऊ एयरपोर्ट प्रमुख विक्ल्प है। इन सुविधाओं से देश-दुनिया के निवेशकों को ललितपुर मेंम निवेश करने में आसानी होगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है परियोजना क्षेत्र

यूपीसीडा अधिकारियों ने बताया कि इस फार्मी पार्क को विकसित करने के लिए आधुनिक और श्यक सुविधाएं विकसित की जा रही है। इनमें चोड़ी सड़कें,कॉमन लॉजिस्टिक्स एवं कमर्शियल जोन, सुरक्षा के लिए बाउंड्री फेंसिंग,जल निकासी के लिए स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम जैसी संरचनाएं शामिल है। साथ ही परियोजना क्षेत्र में आपातकालीन सेवा केंद्र,3.53 टीपीडी क्षमता वाली कचरा रप्रबंधन प्रणाली , 75 टीपीएच क्षमता वाली स्टीम वितरण प्रणाली और 33/11 केवी सब-स्टेशन का विकास भी किया जाएगा। इससे न केवल उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी,बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिशिचत होगी।

रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

यूपीसीडी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने कहा कि यह फार्मा पार्क प्रदेश में फार्मास्यूटिकल उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। इस परियोजना के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आधुनिक सुविधाओं जैसे चौड़ी सड़कें, स्वच्छ वातावरण, स्टीम नेटवर्क और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति से उद्योगों का विकास आसान होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परियोजना ललितपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश की औद्योगिक समृद्धि में तेजी लाएगी और प्रदेश को नए औद्योगिक अवसर प्रदान करेगी।

 

 

 

 

Location : 

Published :