

लखीमपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां थाना ईसानगर क्षेत्र में स्थित शारदा नदी के डेबर घाट पर शुक्रवार को नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां थाना ईसानगर क्षेत्र में स्थित शारदा नदी के डेबर घाट पर शुक्रवार को नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए थे । वहीं सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस के स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाश करवाने पर दो के शव बरामद हो गए थे। वहीं दो अन्य बच्चों की तलाश जारी थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात पहुंची फ्लड पी एस सी द्वारा अन्य दोनों बच्चों की खोज करने में शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे सफलता हासिल कर ली।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार थाना ईसानगर क्षेत्र के हसनपुर कटौली निवासी अविनाश (14)पुत्र विनोद शुक्ला देवांश(15) पुत्र दीपक दीक्षित उत्कर्ष(14) पुत्र मनोज मिश्रा, राहुल(14) पुत्र गौतम शुक्ला शुक्रवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र में स्थित शारदा नदी के डेबर घाट पर स्नान करने गए थे। स्नान करते वक्त चारों बच्चे गहरे पानी में डूब गए थे । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ मौके पर सीओ धौरहरा एसडीएम धौरहरा सहित ईसानगर पुलिस पहुंच गई थी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो बच्चों अविनाश और उत्कर्ष का शव बरामद कर लिया था।
गांव के चार बच्चों की मौत के बाद रो रो कर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक, वहीं अन्य दोनों बच्चो की तलाश के लिए फ्लड पीएससी बुलाई गई थी। खोज के दौरान फ्लड पीएससी को दोनों की खोज करने में शनिवार को सफलता हासिल हो सकी। पुलिस ने राहुल और देवांश के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं एक ही गांव के चार बच्चों की मौत के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल में सागवान की अवैध कटाई, वन विभाग ने बरामद की कीमती लकड़ी
Raebareli Route Diversion: पुलिस भर्ती के कारण भारी वाहनों के लिये रायबरेली में हुआ रूट डायवर्जन