लखीमपुर खीरी में धूमधाम से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, एक सप्ताह चलेगा कार्यक्रम, जानें समारोह की पूरी जानकारी

लखीमपुर खीरी में कल से 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 June 2025, 9:31 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग, लखीमपुर-खीरी द्वारा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 बड़े स्तर पर मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। योग सप्ताह की शुरुआत 15 जून से होगी, जो 21 जून 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिले भर में जन-जागरूकता कार्यक्रम, सामूहिक योग सत्र और रैलियों का आयोजन किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक योग सप्ताह शुभारंभ समारोह का आयोजन 15 जून को सुबह 6 बजे गोला गोकरणनाथ के नीलकण्ठ मैदान में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अमन अरविन्द गिरी होंगे। विशेष अतिथि के रूप में विजय शुक्ल 'रिंकू', अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद गोला, उपस्थित रहेंगे।

इन चीजों का किया जाएगा पालन
बता दें कि योग सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील, जनपद एवं स्वास्थ्य कार्यालयों में सामूहिक योग प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ सकें। इस कड़ी में 21 जून 2025 को सुबह 6 बजे, पुलिस लाइन, लखीमपुर में मुख्य योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की विशेषता यह होगी कि इसमें हजारों की संख्या में लोग एक साथ योग करेंगे।

International Yoga Day

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

छात्र और नागरिक लेंगे भाग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, छात्र और नागरिक भाग लेंगे। साथ ही 18 जून को योग जागरूकता पद यात्रा तथा 19 जून को योग जागरूकता बाइक रैली का आयोजन भी निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम के प्रमुख समन्वयक
कार्यक्रम के प्रमुख समन्वयक और अधिकारियों के रूप में डॉ. शैलेश प्रताप सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. हर्बंश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अभिषेक कुमार, आईएसएस मुख्य विकास अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, आईएएस जिला अधिकारी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य
वहीं खीरी में योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के “करें योग, रहें निरोग” के संदेश के साथ यह आयोजन जिले में स्वास्थ्य व आत्मिक संतुलन का संदेश देगा।

दुनिया भर में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारत समेत 177 देशों के लोग भाग लेंगे। योग दिवस का उद्देश्य योग को लोगों की दिनचर्या में शामिल करना और एक स्वस्थ, संतुलित और तनावमुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना। इस साल योग दिवस पर हरियाणा में 11 लाख से अधिक लोग योग में भाग लेंगे, जबकि आंध्र प्रदेश में 1000 योग पार्कों की शुरुआत होगी। दिल्ली में भी कई ऐतिहासिक जगहों पर योग कार्यक्रम होंगे।

Location : 

Published :