

लखनऊ में पुलिस भर्ती के कारण भारी वाहनों के लिये रायबरेली में रूट डायवर्जन किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 जून को नवीन पुलिस भर्ती अभ्यर्थियो की भर्ती जनपद लखनऊ में दोपहर 12.30 बजे होना है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा 13 व 14 को रात्रि 12.00 बजे से लागू होगा। जनपद लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
डायवर्जन के तहत जनपद फतेहपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन सात मील तिराहा थाना हुसैनगंज फतेहपुर से सभी प्रकार के भारी वाहन डलमऊ की ओर डायवर्ट किये जायेंगे। जो डलमऊ चौराहे से जगतपुर, सलोन, परशदेपुर होकर सुल्तानपुर जायेंगे। जनपद प्रयागराज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन ऊँचाहार से सलोन, परशदेपुर होकर सुल्तानपुर की ओर जायेंगे। रायबरेली लखनऊ की तरफ कोई भारी वाहन नहीं आयेगा।
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन सेमरी चौराहा खीरों से खीरों, गुरूबक्शगंज बार्डर तिराहे से पुरवा, मौरावां की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
जनपद लखनऊ से आने वाले भारी वाहन चुरूवा बार्डर बछरावां से लालगंज, फतेहपुर की तरफ नही जायेंगे। मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सिविल लाइन रायबरेली से होति हुये ऊँचाहार वाया कौशाम्बी होकर जायेंगे।
आपको बता दे कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती में पास होने वाले 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। अभ्यर्थियों को बसों में लखनऊ ले जाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। हर जिले में बसों की व्यवस्था कराई जा रही है। पुलिस सुरक्षा में यह बसें जाएंगी और हर जिले से एक राजपत्रित अधिकारी भी साथ जाएगा। यूपी पुलिस में आरक्षी पद के लिए 60 हजार 244 अभ्यर्थी का चयन हुआ था। मार्च 2025 में फाइनल रिजल्ट आया था।
इसके बाद इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में 15 जून को नियुक्ति पत्र सामूहिक रूप से दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे। सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि स्थानीय स्तर पर लिस्ट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों से संपर्क कर इन्हें लखनऊ बसों से लाने की व्यवस्था की जाए।