हिंदी
जनपद कुशीनगर में शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार, दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की बड़ी समीक्षा
Kushinagar: जनपद कुशीनगर में शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश सरकार, दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की विभागवार गहन समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान उद्यान विभाग, कृषि विभाग, एआर को-ऑपरेटिव, ग्रामीण अभियंत्रण, सड़क निर्माण, राजस्व वाद, रियल टाइम खतौनी, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा कानून व्यवस्था से जुड़े कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं की प्रगति केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि उसका वास्तविक लाभ पात्र लाभार्थियों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे।
Kushinagar: दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे कुशीनगर, जन सरोकार के मुद्दों पर की चर्चा
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान लक्षित सभी कार्यों को पूर्ण किए जाने की जानकारी दी गई। वहीं ग्रामीण अभियंत्रण सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) को लेकर कड़ा रुख अपनाया।
मंत्री ने पूछा कि जनपद में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कितनी सड़कें अनुरक्षण अवधि में हैं और क्या उनके मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों से कोई सूची मांगी गई है। संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने निर्देश दिए कि पीएमजीएसवाई अंतर्गत सभी सड़कों की विस्तृत सूची तैयार की जाए, सूची सभी माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए, उनकी सहमति के उपरांत ही मरम्मत प्रस्ताव (प्रपोजल) तैयार किया जाए। इसके साथ ही विगत 5 वर्षों में बनी पुरानी सड़कों की सूची तैयार कर उन्हें मरम्मत हेतु जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी एवं लाभपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों से नियमित समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी देने से लक्ष्य पूर्ति में आसानी होगी। इसके साथ ही मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी माननीय जनप्रतिनिधियों के संपर्क नंबर अपने पास अनिवार्य रूप से रखें। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
Maharajganj News: लकड़ी बीनने गई थी घर से जंगल में…शोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी
मनरेगा योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में कुल 1,83,931 जॉब कार्ड सक्रिय हैं, जिनमें से 1,27,793 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अवैध कब्जों के संबंध में प्रभारी मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील व थानों में दिए गए आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की जाती। इस पर उन्होंने जिलाधिकारी को आदेश पत्र जारी कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मंडी विभाग की समीक्षा में नवीन सब्जी मंडी और पार्क का एक साथ लोकार्पण कराए जाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने समाचार पत्रों का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर केवल एक दिन का वेतन बाधित करना पर्याप्त नहीं, बल्कि ऐसे लापरवाह व निष्क्रिय कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जानकारी दी कि जनपद में मुसहर कॉलोनी निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए 50 लाख रुपये की व्यवस्था उनके स्तर से की जा रही है। इस पर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों को बधाई देने को कहा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस की कमियों को दूर करने के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से सभी सुविधाएं पूर्ण कराए जाने की जानकारी भी दी गई।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि जनपद से जुड़ी सभी समस्याओं व शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने प्रभारी मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके निर्देशों के अनुरूप सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी और पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह, सांसद कुशीनगर विजय दुबे, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, विधायक तमकुहीराज डॉ. असीम राय, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौंड, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।