

कोल्हुई थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई थाना
महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र की एक युवती ने बरगदवा थानाक्षेत्र के एक युवक पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है।आरोप है कि आरोपित युवक उससे शादी करने का वादा करके करीब चार वर्षों से उसका शोषण कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला तब प्रकाश में आया जब युवक शादी करने से मुकर गया।अब इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक शिवानन्द सहानी उर्फ आकाश के खिलाफ 69, 352, 353(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।एसओ आशीष सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।जांच पड़ताल की जा रही है।
शादी करने से किया इंकार
चार साल से लगातार आरोपी युवक युवती के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।जब शादी की बात होने लगी तब शादी, लेकिन उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। शादी करने की बात दोहराई तो आरोपी ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इससे आहत युवती और उसके परिजन थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच- पड़ताल शुरू कर दी है।
अब हवालात का मजा चखाएगी पुलिस
इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मामले में जल्द ही पुलिस आरोपी को हवालात का मजा चखाएगी।