UP Crime: गांजा तस्करी पर कौशांबी पुलिस का करारा वार, गाजीपुर का युवक चढ़ा हत्थे

कोखराज पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से 1 क्विंटल 5 किलो गांजा बरामद कर तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। गाजीपुर निवासी आरोपी गिरफ्तार। गांजा बिहार से दिल्ली भेजा जा रहा था। पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 September 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

Kaushambi: कोखराज थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कार से 1 कुंतल 5 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। यह गांजा बिहार से दिल्ली ले जाया जा रहा था और इसके साथ गाजीपुर के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्त के दौरान गांव के एक ढाबे के पास रुकी कार की तलाशी ली। कार में यह भारी मात्रा में गांजा पाया गया, जो अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने गांजा और कार को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गाजीपुर के रहने वाले के तौर पर हुई है।

UP News: कौशांबी में सड़क पर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का वायरल वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

यह बरामदगी क्षेत्र में सख्त पुलिसिंग और लगातार गुप्त सूचना के बाद हुई है। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि इस तरह के नशे के पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके।

नशा तस्करों को करारा संदेश

इस कार्यवाही में कोखराज पुलिस ने क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नशा तस्करों को करारा संदेश दिया है। पुलिस ने आरोपी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस सफलता से इलाके के लोगों में राहत की भावना है और पुलिस की vigilace की सराहना हो रही है।

स्थानीय लोगों में पुलिस की सराहना, सुरक्षा का भरोसा बढ़ा

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय जनता में पुलिस की सख्ती और सजगता की सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की तस्करी क्षेत्र की नई पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक हो सकती थी। अब उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इसी प्रकार गश्त और निगरानी करती रहेगी ताकि समाज सुरक्षित बना रहे।

Kaushambi News: पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने पुलिस लाइन परेड की ली सलामी, दिए ये निर्देश

कोखराज पुलिस की तत्परता और सूचना तंत्र की मजबूती ने एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क को बेनकाब कर दिया है। इस सफलता ने न सिर्फ एक बड़े अपराध को रोका है, बल्कि समाज को भी जागरूक किया है कि सतर्कता और सहयोग से नशे जैसी बुराइयों पर लगाम लगाई जा सकती है।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 18 September 2025, 6:09 PM IST