कार्तिक स्नान के दौरान मुजफ्फरनगर में भैंसा बग्गी का खौफनाक हादसा: भैंसा की मौत, चालक घायल

मुजफ्फरनगर के मोरना मार्ग पर कार्तिक स्नान के दौरान भैंसा बग्गी और रोडवेज बस की टक्कर में एक भैंसा की मौत हो गई, जबकि बग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा किया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 November 2025, 7:04 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हुए शुक्रताल के गंगा स्नान के दौरान भोपा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। रात के घने कोहरे और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण भैंसा बग्गी और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई, जिससे भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई और बग्गी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोहरे में बग्गी की बेलगाम दौड़

भोपा थाना क्षेत्र के मोरना मार्ग पर शुक्रवार रात को जब श्रद्धालु शुक्रताल से लौट रहे थे, तो अचानक एक भैंसा बग्गी की तेज रफ्तार ने हादसे को जन्म दिया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, और वाहन सवार सड़क पर बेलगाम दौड़ते नजर आ रहे थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बग्गियां सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती दिख रही हैं, जबकि आसपास सैकड़ों बाइक सवार हो-हल्ला मचाते हुए जा रहे थे।

भैंसा बग्गी और बस के बीच टक्कर

हादसा उस समय हुआ जब बग्गी चालक अंकित अपनी बग्गी को लेकर सड़क पर चल रहा था। अंकित ने जल्दबाजी में अपनी लेन बदल दी और सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बग्गी में सवार भैंसा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बग्गी चालक अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के बेटे अब्दुल अहद गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्यों लिया ये एक्शन?

चालक की हालत गंभीर

अंकित के पिता जगत सिंह ने इस हादसे को लेकर भोपा थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि वीडियो और गवाहों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले की तहकीकात के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रताल में लाखों श्रद्धालु जुटे थे

बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल लाखों श्रद्धालु शुक्रताल में गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान यातायात की अत्यधिक भीड़ रहती है और कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने की आशंका रहती है। इस हादसे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है, कि किस प्रकार रात के समय और घने कोहरे में यातायात की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।

मुजफ्फरनगर में गजब मामला, मंदिर जाना चाहती थी महिला, लेकिन हुआ कुछ ऐसा; थाने जाना पड़ा

शुक्रताल में भीड़, पर कोहरे में बढ़े हादसे के खतरे

इस हादसे ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा किया है कि कार्तिक स्नान जैसे आयोजनों में श्रद्धालुओं और वाहनों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जाए। रात के समय कोहरे और लापरवाह वाहन चालकों के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 6 November 2025, 7:04 PM IST