मिर्जापुर में कार्तिक स्नान से पहले दर्दनाक हादसा: कालका एक्सप्रेस की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत
मिर्जापुर में कार्तिक पूर्णिमा से पहले बड़ा रेल हादसा हुआ। चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। गलत दिशा में उतरने के कारण ये लोग ट्रैक पर आ गए। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।