मिर्जापुर में कार्तिक स्नान से पहले दर्दनाक हादसा: कालका एक्सप्रेस की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत

मिर्जापुर में कार्तिक पूर्णिमा से पहले बड़ा रेल हादसा हुआ। चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। गलत दिशा में उतरने के कारण ये लोग ट्रैक पर आ गए। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 November 2025, 11:03 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें आठ श्रद्धालुओं की जान चली गई। घटना चुनार रेलवे स्टेशन की है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर गंगा स्नान के लिए निकले श्रद्धालु कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु ट्रेन से उतरते समय गलत दिशा में प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ने के बजाय दूसरी ओर ट्रैक पर चले गए। उसी दौरान कालका एक्सप्रेस वहाँ से तेज रफ्तार से गुजर रही थी और उसने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक पार करते समय सतर्क रहें और निर्धारित दिशा से ही प्लेटफॉर्म पर उतरें। यह हादसा त्योहार के उल्लास के बीच मातम का माहौल ले आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

अपडेट जारी है...

Location : 
  • Mirzapur

Published : 
  • 5 November 2025, 11:03 AM IST