हिंदी
थाना सिकन्दरा पुलिस ने ट्रक चालक रोहित कुमार से हुई लूट का सफल खुलासा किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट की राशि 10,300 रुपये, पीड़ित का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। अभियान के तहत अपराध नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिकन्दरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ट्रक चालक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट के 10,300 रुपये पीड़ित का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, यह मामला 20 नवंबर 2025 का है। जहां पीड़ित रोहित कुमार द्विवेदी, निवासी मोहल्ला आलमपुर बाईपास, कालपी (जालौन), ने पुलिस को बताया था कि वह अपने ट्रक UP 92 AT 5404 से जा रहा था। तभी बोलेरो (UP 77 AQ 6627) और एक अन्य ट्रक (UP 92 AT 3839) पर सवार युवक उसके वाहन के पास आए और ट्रक की खिड़की खोलकर उसे नीचे खींच लिया। बदमाशों ने पीड़ित के साथ डंडों से मारपीट की और उसका मोबाइल, जेब में रखे 61,300 रुपये, आधार कार्ड और डीएल लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद थाना सिकन्दरा पुलिस ने पीड़ित रोहित कुमार द्विवेदी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई। लगातार प्रयासों के बीच रविवार को पुलिस को मुखबिर खास से महत्वपूर्ण सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधौली मोड़ से करीब 100 कदम की दूरी पर घेराबंदी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
देवरिया में गुरू बना दरिंदा: नाबालिग छात्रा के साथ शर्मनाक करतूत, पढ़ें सनसनीखेज खबर
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी, अंकित, दीपक सिंह उर्फ पुष्पेंद्र और श्यामू के रूप में हुई है। सभी आरोपी कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज रहे हैं। तलाशी लेने पर लूट के 10,300 रुपये पीड़ित का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।