हिंदी
विधायक पूनम संखवार ने नगर पालिका कार्यालय में मौजूद लेखपाल, अमीन, बीएलओ और सहयोगी टीम के सदस्यों से बातचीत कर भरे जा रहे एसआईआर फॉर्म का पूरा विवरण समझा। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर कार्यरत कर्मियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी न सिर्फ प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
भाजपा विधायक पूनम संखवार ने किया सम्मानित
Kanpur Dehat: कानपुर देहात के झींझक नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार को एसआईआर फॉर्म की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचीं रसूलाबाद बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने समय से अपना दायित्व पूरा करने वाले दो कर्मियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआईआर फॉर्म में तेजी लाने के लिए पूरे प्रदेश में अफसरों और जनप्रतिनिधियों को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में विधायक ने मौके पर पहुंचकर कार्य की वास्तविक स्थिति जानी।
बीजेपी विधायक पूनम संखवार पहुंची नगर पालिका कार्यालय
विधायक पूनम संखवार ने नगर पालिका कार्यालय में मौजूद लेखपाल, अमीन, बीएलओ और सहयोगी टीम के सदस्यों से बातचीत कर भरे जा रहे एसआईआर फॉर्म का पूरा विवरण समझा। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर कार्यरत कर्मियों से प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी न सिर्फ प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने टीम को स्पष्ट संदेश दिया कि कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता के साथ समयबद्धता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मैनपुरी ASP अरुण कुमार सिंह एक्टिव मोड में दिखे, जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए सड़कों पर घूमे
इसी दौरान समय से एसआईआर फॉर्म भरकर अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने वाले बूथ संख्या 341 के कर्मी वीरेंद्र सिंह उर्फ रामभजन और बूथ संख्या 345 की प्रीति गुप्ता को विधायक ने सम्मानित किया। दोनों कर्मियों को “जय श्रीराम” लिखी पट्टिका पहनाकर सराहना की गई, जिससे उपस्थित कर्मचारियों में भी उत्साह देखने को मिला।
बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने कर्मचारी को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूरा करने वाले कर्मचारी वास्तव में प्रशासन का मजबूत आधार हैं और ऐसे कर्मियों को प्रोत्साहन मिलना बेहद जरूरी है। नगर पालिका निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर लेखपाल कमल किशोर ने बताया कि कुल 19 बूथों पर 15 बीएलओ सहित करीब 20 सहायक कर्मी एसआईआर फॉर्म संबंधित कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीम पूरी ईमानदारी और तेजी के साथ कार्य को पूर्ण करने की दिशा में प्रयासरत है। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र राव, रामेश्वर दीक्षित, रविन्द्र सिंह, रामराज, संतोष प्रताप सिंह ‘संतू’ और अनिल भदौरिया सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।