रायबरेली में लगी भीषण अग्निकांड, लाखों का माल जलकर राख, जानें कैसे लगी आग

रायबरेली के कनक मोटर पार्ट्स दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 September 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे के पास स्थित कनक मोटर पार्ट्स की दुकान में आज भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहालल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। इस आग में लाखों रुपये के मोटर पार्ट्स और सामान जलकर राख हो गए हैं।

फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुकान के अंदर रखा कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग मामले की जांच कर रहे हैं और आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 September 2025, 4:55 PM IST