Jhansi News: झांसी में तेज आंधी-तुफान बना काल, दो की मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के झांसी में तेज आंधी ने शहर में भारी तबाही मचा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार देर रात अचानक तेज आंधी ने शहर में भारी तबाही मचा दी है। इस आंधी के चलते कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए, तो वहां होर्डिंग्स, लोहे और सीमेंट की चादरें भी उड़ी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटनाओं का शिकार कई लोग हुए,जिनमें दो लोग मौत के घाट उतर गए और एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है।

पेड़, होर्डिंग्स और दीवारें गिरने से हुई जनहानि

मौसम की इस अचानक आई आफत के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में भारी नुकसान हुआ। पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। जिसमें यातायात प्रभावित हुआ । कई स्थानों पर होर्डिंग्स और लोहो की चादरें उड़कर आसमान में पहुंच गई। इन घटनाओं में सो रहे एक व्यक्ति और बालिका की मौत हो गई। आंधी के कारण दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य में तेजी लाया गया।

प्रेमनगर क्षेत्र के हंसारी टपरियन इलाके में रहने वाले चरण सिंह(55) का शव घटना स्थल पर ही पाया गया। वह बोलेरो वाहन चलाते थे और गुरुवार की रात  तमिलनाडु एक्सप्रेस से आ रही पान की खेप को लेने के लिए झांसी रेलवेस्टेशन पहुंचे थे। उन्होने अपनी गाड़ी पार्सल कार्यालय के पास खड़ी कर छत पर आराम करमे को निर्णय लेते है। रात करीब 12:30 बजे अचानक आई तेज आंधी से उनके उपर होर्डिंग और ढांचा गिर गया

पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया

पुलिस, को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया। इसतके बाद ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएसपी ने तुरंत जीआरपी और अस्पताल को सूचित किया गया। पुलिस ने गिरा हुआ होर्डिंग और ढ़ाचों को हटाया, ताकि शव के बाहर निकाला जा सके। इस बीच अस्पातल के तचिकित्सकों ने चरण सिंह को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे के बाद प्रशासन नवे मुआवजे का प्रावधान किया है और पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :