हिंदी
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच चोरी की बैटरियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने चचेरे भाई के साथ चोरी की योजना कबूल की। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी अभी वांछित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर देखने को मिला है। आज यानी 24 अक्टूबर को चोपन पुलिस ने विकास उर्फ निरहू (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक्साइड कंपनी की पांच चोरी की बैटरियां बरामद हुईं। गिरफ्तार अभियुक्त विकास, पुत्र प्रभू, निवासी सिंदुरिया, थाना चोपन का रहने वाला है।
पुलिस ने यह गिरफ्तारी पॉलीटेक्निक कॉलेज जाने वाले तिराहे से की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में विकास ने अपने अपराध को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई धीरज उर्फ ईश्वरी के साथ मिलकर दीपावली की रात 20-21 अक्टूबर 2025 को यह चोरी की। विकास और धीरज ने पेंटा पाठक के घर के सामने खड़ी दो हाइवा और एक टैंपो से बैटरियां चोरी की थीं। पुलिस ने कहा कि धीरज अभी वांछित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी रोकथाम अभियान के तहत की गई। अभियान का उद्देश्य सोनभद्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना और अपराधियों को पकड़ना है। चोपन थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी जैसी वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस सतर्कता बढ़ाए हुए है।
चचेरे भाई के साथ मिलकर की गई वारदात
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्यामदेव यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना चोपन में मु0अ0स0 381/25 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी का विचार अपने चचेरे भाई धीरज के साथ मिलकर बनाया। उन्होंने पहले रात को इलाके का निरीक्षण किया और फिर वाहन खड़े होने की स्थिति देखकर चोरी की योजना अंजाम दी। विकास ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई बैटरियों को बेचने या अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए रखा था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि जिले में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।