

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद जालौन की तहसील कालपी स्थित बिहारी जी घाट पर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए अपर जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
jalaun
जालौन: उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद जालौन की तहसील कालपी स्थित बिहारी जी घाट पर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार के नेतृत्व में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस अभ्यास का उद्देश्य बाढ़ की आपात स्थिति में विभिन्न विभागों की तैयारियों और समन्वय क्षमता का परीक्षण करना रहा।
जानकारी के मुताबिक, मॉक ड्रिल की परिकल्पना बाढ़ के कारण मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने, राहत शिविर की स्थापना, नाव पलटने तथा डूबने की घटनाओं के संदर्भ में की गई थी। ड्रिल के दौरान इंसीडेंट कमांड पोस्ट, स्टेजिंग एरिया और राहत शिविर संचालन जैसी गतिविधियों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। इस फिजिकल मॉक ड्रिल में चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं इमरजेंसी सेवा, विद्युत विभाग, राजस्व टीम, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड, सफाई कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एसएमजी महिला समूह, एडीओ पंचायत व खंड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित इकाइयों ने सक्रिय भागीदारी की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अभ्यास का संचालन उप जिलाधिकारी कालपी द्वारा इंसीडेंट कमांडर की भूमिका में किया गया, जबकि संपूर्ण कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। ड्रिल में एनडीआर व एसडीआरएफ, पीएसी की टीमों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, राहत सामग्री पहुंचाने एवं घायलों की निकासी जैसी वास्तविक परिस्थितियों का मॉक अभ्यास कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। इस राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लाइव पर्यवेक्षण किया गया। जिला प्रशासन ने इस अभ्यास को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे न केवल विभागीय समन्वय बढ़ेगा, बल्कि आपदा के समय त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
कथावाचकों से बदसलूकी के बाद ‘अहीर रेजिमेंट’ और पुलिस आमने-सामने, छावनी में तब्दील हुआ इलाका