

एक महिला ने मामूली विवाद ने बाद खुद तो जहर खाया। साथ में बच्चों को भी जहर देकर मार दिया। अब महिला बोल रही है, “ना जाने कौन से जुर्म की सजा है ये।” पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आबिदा का अस्पताल में इलाज चल रहा
मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। बुधवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर खिला दिया और खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी वजह से बेटी की मौत हो गई। जबकि उसकी मां और बेटा अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस घटना ने परिवार और पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आबिदा ने अपनी आपबीती में बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 3:00 बजे उनका पति राशिद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद परिवार के तनाव और तंगी से परेशान होकर उन्होंने अपने दो बच्चों पांच साल की बेटी जायरा और तीन साल के बेटे जैद को जहर खिला दिया। इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया।
क्यों हुआ विवाद
आबिदा का विवाह लगभग 8 साल पहले जटौली गांव निवासी राशिद से हुआ था। शादी के बाद से ही राशिद घर में ही सब्जी-फल का ठेला लगाता था, लेकिन अक्सर झगड़े होते रहते थे। परिजनों का कहना है कि झगड़ों का कारण मुख्य रूप से घरेलू तंगी और राशिद का बीच-बीच में काम छोड़कर इधर-उधर घूमना था।
फिर खा लिया जहर
बुधवार को भी दोपहर 3 बजे जब राशिद से घर पर ही काम पर जाने को कहा गया तो दोनों में फिर से विवाद हो गया। परिवार वालों ने किसी तरह समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कराया। थोड़ी देर बाद राशिद घर से बाहर चला गया। इसी बीच आबिदा ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी की मौत
कुछ देर बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगी और हालत बिगड़ने लगी। जब पड़ोसी और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तीनों को गंभीर स्थिति में कंकरखेड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दो घंटे के अंदर पांच साल की जायरा की मौत हो गई। उसकी मां और छोटा बेटा अभी भी अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। मौके पर थाना पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए। महिला के बयान दर्ज किए गए और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
बेटी की मौत के बाद पति फरार
पड़ोसियों का कहना है कि जब राशिद को पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चों ने जहर खा लिया है तो वह घबरा गया। वह अस्पताल आने की कोशिश में था, लेकिन रास्ते में ही उसे पता चला कि बेटी की मौत हो चुकी है तो वह डर कर भाग गया। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी निगल लिया। एक बच्ची की मौत हो चुकी है। जबकि मां और बच्चे का इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।