

शहर में बिना नंबर प्लेट या छेड़छाड़ की गई नंबर प्लेट के साथ दौड़ रहे मालवाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है।विशेष अभियान के 21 मालवाहनों की जांच की गई।
jalaun news
जालौन: शहर में बिना नंबर प्लेट या छेड़छाड़ की गई नंबर प्लेट के साथ दौड़ रहे मालवाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को 21 मालवाहनों की जांच की गई। इस दौरान 18 वाहनों के चालान किए गए जबकि 3 को सीज कर थाने भेजा गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एआरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि कई मालवाहन ऐसे मिले जिनकी नंबर प्लेट गायब थी या जानबूझकर उनमें हेराफेरी की गई थी। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों का अपराधों में इस्तेमाल होने की भी आशंका रहती है।
चालकों में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभाग ऐसे वाहनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाता रहेगा। आगामी दिनों में भी बिना फिटनेस, बीमा और परमिट के चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से वाहन मालिकों व चालकों में हड़कंप मच गया है। नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे भी उल्लंघन मिला तो सख्त दंड भुगतना पड़ेगा।
2025 का नया ट्रैफिक कानून
आज के दौर में हर घर में एक स्कूटी या बाइक होना आम बात है। लेकिन जैसे-जैसे सड़क पर ट्रैफिक बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ट्रैफिक नियम भी और सख्त होते जा रहे हैं। अब सरकार ने टू-व्हीलर वालों के लिए कुछ बड़े बदलाव लागू किए हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है। अगर आपने अब भी हेलमेट पहनना या लाइसेंस बनवाना टाल रखा है, तो ये खबर आपके लिए ही है।अगर आप बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते, तो अब सिर्फ 1000 का चालान ही नहीं कटेगा, बल्कि तीन महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। ये फैसला हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया गया है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। दरअसल, भारत में बाइक चलाते समय बिना हेलमेट के कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं, और अब इस लापरवाही की सज़ा भी सख्त हो गई है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना अब पहले से कहीं ज्यादा महंगा सौदा हो गया है। अगर आप पकड़े गए, तो सीधे 5000 तक का चालान कट सकता है। साथ ही आपको जेल भी हो सकती है।।