

मैनपुरी दौरे पर मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली में हुई जुमे के बाद की हिंसा को जानबूझकर फैलाए गए उपद्रव करार दिया और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कानून को हाथ में लेने वाले किसी को बर्दाश्त नहीं करेगी।
जयवीर सिंह
Mainpuri: पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी के दौरे के दौरान बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुए उपद्रव को गंभीर बताया और साफ कहा कि जो लोग समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि आई लव मोहम्मद के मामले में जानबूझकर तनाव फैलाया जा रहा है और इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
जयवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह बरेली में पत्रकारों, पुलिस व प्रशासन पर पथराव और फायरिंग जैसे घटनाएँ हुईं, वह पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। उन्होंने बताया कि वहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। मंत्री के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है और राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
जयवीर सिंह
मंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ कोई मुकदमा पंजीकृत न होना इस बात का सबूत नहीं कि मामला मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जयवीर सिंह ने यह भी कहा कि सरकार किसी के खिलाफ बिना साक्ष्य कार्रवाई नहीं करेगी, पर जो दोषी होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा।
बयान में मंत्री ने कहा कि "I love Mahadev" और "I love Mohd" जैसे नामों के आसपास चल रहे द्वन्द्व को लेकर जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। उनका कहना था कि कुछ तत्व वोट और सत्ता के उद्देश्य से समुदायों को आपस में भिड़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है और जो भी शांति भंग करने में शामिल होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
मौलाना तौकीर रजा के उस बयान पर कि “अगर कुछ गलत हुआ तो कार्रवाई हो”, जयवीर सिंह ने कहा कि जो भी घटना हुई है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और जिनके खिलाफ तथ्य मिलेंगे, उनके खिलाफ विवेचना के अनुसार कार्यवाही होगी। मंत्री का कहना था कि पहले से किसी के खिलाफ पूर्वाग्रह या नीयत नहीं है—पर साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए जाने पर कठोरता बरती जाएगी।
जयवीर सिंह ने इस पूरे मुद्दे को बड़े राजनीतिक संदर्भ में जोड़ते हुए कहा कि जैसे-जैसे 2027 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जानबूझकर लोगों को बांटने और समाज को विघटित करने के प्रयास बढ़ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार विकास और राष्ट्रवाद पर ध्यान देती है, न कि जाति या समुदायों के आधार पर फूट डालकर सत्ता हासिल करने पर। ऐसे जातीय-आधारित आंदोलनों को रोकने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं और उनका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस सुझाव पर कि पुलिस बातचीत से समाधान करे न कि लाठी से, जयवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन ने नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी थी और व्यवस्था चल रही थी। लेकिन जब स्थान पर फायरिंग और पथराव हुआ, आम जनता व प्रशासन को नुकसान पहुंचा तो पुलिस के पास मजबूरी में सख्ती करने के अलावा विकल्प नहीं बचा। मंत्री ने कहा कि यदि प्रशासन, पुलिस व नागरिकों पर हमला होता है तो कानून का उपयोग कर के व्यवस्था बहाल की जाती है।
मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया ध्वजारोहण, लोगों से की खास अपील
मंत्री ने सीएम योगी के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सरकार में किसी को कानून अपने हाथ में लेकर अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी। सीएम ने भी उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। जयवीर सिंह ने पूछे गए सवालों के जवाब में rhetorically कहा “कोई आपको गोली मारे तो फूल पहनोगे?” यह बताने के लिए कि हिंसा के प्रति सहनशीलता सीमित है।