

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के लोहरपुर गांव में एक मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। चार वर्षीय अयांश अपने बुआ के घर से खेलते-खेलते तालाब की ओर चला गया, जहां डूबने से उसकी जान चली गई।
Symbolic Photo
Fatehpur: फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षपालपुर कस्बे के पास स्थित लोहरपुर गांव में एक अत्यंत दुखद घटना घटित हुई। गांव के एक मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम फैल गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भविष्य की उम्मीद से जुड़ा हुआ था मासूम
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के चार वर्षीय पुत्र अयांश के रूप में हुई है। अयांश राघव पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसका एक-एक कदम घर की रौनक और भविष्य की उम्मीद से जुड़ा हुआ था।
कब हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को भी अयांश स्कूल से वापस आकर अपनी बुआ के घर गया था। वहां से वह आमतौर पर पास ही स्थित कोचिंग क्लास में जाता और फिर रिक्शा से घर लौटता था। लेकिन शुक्रवार को वह खेलते-खेलते बुआ के घर के पीछे स्थित तालाब की ओर चला गया।
फिर मिली दर्दनाक खबर
जब काफी समय बीत जाने के बाद भी अयांश घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। गांव में इधर-उधर खोजबीन के दौरान अचानक लोगों की नजर तालाब पर पड़ी। कुछ युवकों ने तुरंत पानी में उतरकर तलाश शुरू की। कुछ ही देर में अयांश का निष्प्राण शव तालाब से निकाला गया।
गांव शोक में डूब गया
मासूम की मौत की खबर से परिजन बेसुध हो गए। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव की महिलाएं उसे सांत्वना देने की कोशिश में खुद भी भावुक हो उठीं। पूरा गांव शोक में डूब गया है।
पुलिस का बयान
थाना खखरेरू प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना की कोई आधिकारिक सूचना थाने को अभी तक नहीं दी गई है। यदि परिजन लिखित शिकायत देते हैं तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।