हिंदी
महराजगंज में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और ग्रीन चौपाल को ग्राम चौपाल से जोड़ने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की बैठक
Maharajganj: महराजगंज जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह एवं संयोजक/सचिव प्रभागीय बनाधिकारी सोहागीबरवा वन्य जीव प्रभाग निरंजन सुर्वे राजेंद्र की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में सॉलिड वेस्ट, लिक्विड वेस्ट, ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट सहित विभिन्न प्रकार के कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
Maharajganj Accident: अनियंत्रित बाइक झोपड़ी में घुसी, ऐसे हुई व्यक्ति की दर्दनाक मौत
सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर सख्ती दिखाते हुए जिलाधिकारी ने इसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराने, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने तथा जनपद को पॉलीथीन मुक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आमजन को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
एजेंडा के अनुसार ग्रीन चौपाल की नियमित बैठकों को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्रीन चौपाल को ग्राम चौपाल के साथ आयोजित किया जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीण स्तर पर सहभागिता बढ़े। इसके साथ ही नालों में बहने वाले ठोस अपशिष्ट की रोकथाम हेतु अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नालों में कचरा प्रवाह पूरी तरह रोकने और प्रभावी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन एवं जागरूकता रैली भव्य रूप से सम्पन्न
बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी, अधिशासी अधिकारी सदर आलोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।