गौशाला में गंदगी देख भड़के CDO अनुराग जैन: पंचायत भवनों में मिली अव्यवस्था, लगाई फटकार
तहसील दिवस कार्यक्रम के बाद CDO अनुराग जैन ने सीधे लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांवों की ओर रुख किया। उन्होंने कोट कमहरिया गांव में बने वृहद गौ संरक्षण केंद्र (गौशाला) का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गंदगी और अव्यवस्था देखकर वे बेहद नाराज हुए।