कूड़े के ढेर में लगी आग ने लिया विकराल रूप, पेट्रोल पंप के पास अफरा-तफरी

यूपी के बाराबंकी में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब अचानक आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब कूड़े के ढेर में आग लग गई।  बदोसराय चौराहे पर देर रात एक गंभीर घटना सामने आई, जब दुकानदारों द्वारा जलाए गए कूड़े के ढेर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  खास बात यह रही कि जिस जगह आग लगी, वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप मौजूद था, जिससे खतरा और भी बढ़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। हालात बिगड़ते देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह घटना शहर में अव्यवस्थित कूड़ा प्रबंधन और लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है।