काली मंदिर के पास फेंका जा रहा बड़ी मात्रा में कूड़ा, बदबू से लोग परेशान

धानी में स्थित काली मंदिर के सामने कूड़े का ढेर लगने से लोगों में काफी रोष है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज : जनपद के धानी बाजार के मुख्य बाजार में स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर के सामने इन दिनों कूड़े का ढेर जमा हो गया है। यह समस्या मंदिर के पास खाली जगह होने के कारण उत्पन्न हुई है, जिसे लोगों ने कूड़ा फेंकने का स्थायी ठिकाना बना लिया है। इतना ही नहीं नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ियां भी नियमित रूप से इसी स्थान पर कूड़ा डाल रही हैं। नतीजतन इस क्षेत्र में गंदगी और बदबू का आलम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सड़क पर फैले कूड़े के कारण जहां वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है, वहीं मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सुबह और शाम के समय जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर में पूजा करने आते हैं तो वहां फैली बदबू और गंदगी उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि पिछले कई महीनों से यही स्थिति बनी हुई है। लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। काली मंदिर रोड धानी बाजार की प्रमुख सड़क है, जो लोगों के रोजाना आवागमन का मुख्य मार्ग है।

इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी से लोगों में आक्रोश है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब तेज हवा चलती है, क्योंकि उस समय मंदिर परिसर में छोटे-छोटे कूड़े के टुकड़े और बदबू फैल जाती है। इससे न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है, बल्कि मंदिर की गरिमा भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोग अब इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

Published : 
  • 12 April 2025, 3:07 PM IST